ऑनलाइन वोटर कार्ड अप्लाई कैसे करें – Voter Card Online Apply Kaise Kare || New Voter Registration

ऑनलाइन वोटर कार्ड अप्लाई कैसे करें – Voter Card Online Apply Kaise Kare || New Voter Registration

वोटर आईडी कार्ड भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो नागरिकों को उनके अधिकारों के लिए पहचान और स्थायित्व प्रदान करता है। यह दस्तावेज विधानसभा और लोक सभा चुनावों में मतदान करने के लिए आवश्यक होता है।

वोटर आईडी कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो और वोटर आईडी नंबर शामिल होते हैं। इसे उद्धरण पत्र या दस्तावेज के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है। नागरिकों को अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहिए ताकि वे अपने नागरिक अधिकारों का उपयोग कर सकें और चुनाव में मतदान कर सकें।

वोटर आईडी कार्ड के लिए नए आवेदक विभिन्न माध्यमों का उपयोग करके अपने निकटतम इलेक्शन कमिशन कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। आजकल, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी उपलब्ध है, जिससे आप घर बैठे अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं।

Table of Contents

वोटर आई डी क्या हैं? (What is Voter ID?)

वोटर आईडी भारत के हर वयस्क नागरिक का पहचान पत्र होता है जो केवल उन्हीं लोगों को जारी किया जाता है जिनकी उम्र 18 साल पूरी हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाने वाला यह कार्ड नागरिकों के वोट देने के अलावा पहचान पत्र और पते का प्रमाण भी होता है। इसके अलावा, यह सरकारी योजनाओं में भी उपयोग किया जाता है। हर 5 साल पर भारत में चुनाव होते हैं और सभी वयस्क नागरिक इस कार्ड के बिना वोट नहीं डाल सकते हैं।

वोटर आईडी कार्ड कौन जारी करता हैं? (Who Issues Voter ID Card?)

वोटर आईडी कार्ड भारतीय नागरिकों को उनकी पहचान पत्र और वोट डालने के लिए जारी किया जाता है। यह कार्ड भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा जारी किया जाता है। नए वोटरों के लिए, वोटर आईडी कार्ड का आवेदन ऑनलाइन या ऑफ़लाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है। आवेदन के बाद, आवेदक को नागरिकता प्रमाणपत्र, पते का प्रमाण पत्र, फोटो आदि के साथ एक फॉर्म भरना होता है। यदि सभी दस्तावेज सही हैं, तो आवेदक को वोटर आईडी कार्ड जारी कर दिया जाता है।

वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents for Voter ID Card)

वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  • उम्र प्रमाण पत्र: आपकी उम्र का प्रमाण देने के लिए आपको जन्म तिथि से संबंधित कोई भी दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल या कॉलेज के दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि की आवश्यकता होगी।
  • पता प्रमाण पत्र: आपके पते का प्रमाण देने के लिए आप अपनी पता सही तरीके से प्रमाणित करने के लिए किसी भी दस्तावेज जैसे बिजली बिल, पानी का बिल, गैस कनेक्शन बिल, बैंक स्टेटमेंट आदि का उपयोग कर सकते हैं।
  • फोटोग्राफ: आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।
  • अन्य दस्तावेज: अगर आप अपने नाम में किसी भी प्रकार की गलती को सही कराना चाहते हैं, तो आप आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक आदि जैसे अन्य दस्तावेजों का उपयोग कर सकते हैं।

  के बाद आप अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी निर्वाचन कार्यालय में जा सकते हैं और वहां पर आपको वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन पत्र में आपको अपने नाम, पता, जन्मतिथि, आधार नंबर आदि जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही आपको अपने आवश्यक दस्तावेजों की एक सेट भी जमा करनी होगी।

आवेदन पत्र भरने के बाद, आपका आवेदन निर्वाचन कार्यालय द्वारा संसोधित किया जाएगा और आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। उसके बाद, आपको आपके निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक सूची में शामिल कर दिया जाएगा और वोटर आईडी कार्ड आपके घर पर भेज दिया जाएगा। यदि आप इंटरनेट के माध्यम से आवेदन करते हैं, तो आप ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम का उपयोग करके अपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते हैं।

वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने से पहले ध्यान देने योग्य कुछ जरूरी बातें

वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने से पहले, आपको ध्यान में रखने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं। निम्नलिखित हैं उनमें से कुछ महत्वपूर्ण बातें:

  • आपके पास उचित दस्तावेज होने चाहिए। विवरणों में कोई भी गलती होने से आपके आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जा सकता है।
  • आवेदन पत्र का पूरा विवरण सही होना चाहिए। आवेदन पत्र में जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, और अन्य विवरण सही और अनुपातिक होने चाहिए।
  • आवेदन पत्र में उपलब्ध सभी विवरण को अंग्रेजी में भी लिखना आवश्यक होता है।
  • आवेदन पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही और सक्रिय होना चाहिए। इससे आपको अपने आवेदन की स्थिति के बारे में जानकारी मिलती रहेगी।
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, आपके पास एक सही फोटोग्राफ होना चाहिए। फोटो का आकार 2MB से कम होना चाहिए और फोटो फॉर्मेट JPEG या PNG होना चाहिए।

वोटर आईडी कार्ड क्यों जरूरी हैं? (Importance of Voter ID Card)

यह भारत के नागरिकों का पहचान पत्र हैं।

वोटर आईडी कार्ड पते का प्रमाण (Address Proof) के रूप में भी कार्य करती है।

इसके बिना किसी भी चुनाव में वोट नहीं दिया जा सकता।

यह हमारे भारतीय नागरिक होने का प्रमाण देती है।

यह हमें अपना मतदान करने का अधिकार देता है।

    ऑनलाइन (Online) वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए?

1) ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voter’s Services Portal) nvsp.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

2) उसके बाद Login/Register बटन पर क्लिक करें।

Login / Register on National Voter's Services Portal Website nsvp.in

3) अब आपके सामने लॉग इन / रजिस्टर पेज ओपन होगा। अगर आप पहले से रजिस्टर हैं, तो यहाँ पर आप अपना username और password दालकर लॉग इन कर सकते हैं। अन्यथा “Don’t Have Account, Register as a New User” पर क्लिक करें।

Login / Register on National Voter's Services Portal Website nsvp.in

4) अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन यानी नया अकाउंट create करने का पेज ओपन हो जायेगा। यहाँ पर पूछे गए सभी डिटेल्स आपको सही सही भरना हैं। जैसे :- मोबाइल नंबर, OTP, नाम, ईमेल, इत्यादि। पहले मोबाइल नंबर डालें और OTP के जरिये Verify कराये। उसके बाद I Don’t Have EPIC Number पर क्लिक करें और सभी डिटेल्स भरने के बाद Register बटन पर क्लिक करें।

Enter Your Details & Register on NCVP

5) रजिस्टर हो जाने के बाद आपको लॉग इन करना हैं। और उसके बाद Fresh Inclusion / Enrollment पर क्लिक करना हैं।

Click on Fresh Inclusion/Enrollment.

6) अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा, उसमे सबसे पहले “I Reside in India” पर Tick करें। और अपना राज्य चुनकर Next बटन पर क्लिक करें।

Voter ID Card : ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए? How to Apply Online Voter ID Card?

7) अब आपके सामने Form 6 ओपन हो जाएगी। जिसमे आपको अपनी सभी जानकारी सही सही दस्तावेजों के अनुसार भरना हैं।

8) यहाँ पर आपको पूरा एड्रेस लिखना हैं और उसके बाद एक एड्रेस प्रूफ कि स्कैन कॉपी अपलोड भी करनी हैं। उसके बाद Next बटन पर क्लिक कर दीजिये।

Voter ID Card : ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए? How to Apply Online Voter ID Card?

9) Next करने पर आपके सामने Date of Birth का पेज ओपन होगा। जिसमे आपको अपनी जन्म तिथि लिखनी हैं और इसकी एक दस्तावेज प्रमाण के रूप में अपलोड करनी हैं।

10) उसके बाद यहाँ से आपको एक “Age Declaration Form” मिलेगा जिसे आपको डाउनलोड करना  हैं। और उसमे पूछे गए सभी जानकारी को भरकर इस फॉर्म को स्कैन करें। और यहाँ पर अपलोड कर दें। और आखरी में Next बटन पर क्लिक कर दीजिये।

Voter ID Card : ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए? How to Apply Online Voter ID Card?

10) अब जो अगला पेज खुलेगा, उसमे आपको अपने Parliamentary / Assembly Constituency को चुनना हैं। और फिर Next करना हैं।

Voter ID Card : ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए? How to Apply Online Voter ID Card?

11) अब अगले पेज में आपको अपना पर्सनल detail लिखनी हैं। जैसे :- Name, Gender, Father Name, Etc. सभी डिटेल्स भरने के बाद निचे अपनी हाल ही में खीची एक फोटो अपलोड करें। और Next पर क्लिक करें।

Voter ID Card : ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए? How to Apply Online Voter ID Card?

12) अब अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कि डिटेल्स देनी हैं। और अगर आप किसी प्रकार के Disability में हैं तो यहाँ पर लिखना होगा। अन्यथा आप Next बटन पर क्लिक कर दीजिये।

Voter ID Card : ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए? How to Apply Online Voter ID Card?

13) अब अगला पेज Declaration का ओपन होगा, जिसमे आपको अपने Place का नाम लिखना हैं। और Next करना हैं।

Voter ID Card : ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए? How to Apply Online Voter ID Card?

14) Next करने पर आपने जो फॉर्म अभी भरा हैं, उसकी Preview दिखाई देगी। यहाँ से आप पूरा फॉर्म चेक कर सकते हैं। कहीं पर कोई गलती हो तो आप अभी उस गलती को सुधार सकते हैं। अन्यथा “SUBMIT” बटन पर क्लिक कर दीजिये। यहाँ से फॉर्म कि प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

Voter ID Card : ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए? How to Apply Online Voter ID Card?

Submit करते ही आपका वोटर आईडी कार्ड का सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा। सबमिट करने के बाद आपको एक रिसिप्ट मिलेगी जिसे आप डाउनलोड या सेव करके रख सकते हैं। इस पर एक रेफरेंस आईडी नंबर होता है जिसकी मदद से आप कभी भी अपने वोटर आईडी कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। अब इसके बाद चुनाव आयोग आपकी एप्लीकेशन की जांच करेगा। इसमें कुछ समय लग सकता है, एक से डेढ़ महीने में आपका वोटर आईडी कार्ड बन जाएगा और चुनाव आयोग द्वारा आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस (Status) कैसे चेक करें?

आप ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर लेने के बाद आपको एक ट्रैकिंग रेफरेंस आईडी (Tracking Reference ID) मिल जाती है। जिसकी मदद से आप अपने एप्लीकेशन का ऑनलाइन स्टेटस कभी भी चेक कर सकते हैं। तो चलिए स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस देख लेते हैं।

i) सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर जाएं।

ii) उसके बाद Track Application Status कि ऑप्शन पर क्लिक करें।

Track Voter ID Card Application Status Online

iii) अब अपना Reference ID Number डालें। और Track Status कि बटन पर क्लिक करें।

Track Voter ID Card Application Status Online

iv) अब जो पेज ओपन होगा, उसमे आपके एप्लीकेशन के स्टेटस की जानकारी होगी।

तो ये थी पूरी प्रक्रिया वोटर आईडी कार्ड एप्लीकेशन के स्टेटस चेक करने का। इस तरीके से आप बड़ी ही आसानी से अपने वोटर आईडी कार्ड के एप्लीकेशन का स्टेटस कभी भी चेक (Track) कर सकते हैं।

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद आप कभी भी स्टेटस चेक करके यह जान सकते हैं कि आपका वोटर आईडी कार्ड बन गया है या नहीं। और अगर बन गया है, तो आप अपने वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास EPIC नंबर होना चाहिए। अगर आपका वोटर आईडी कार्ड बन गया होगा तो स्टेटस चेक करते समय आपको EPIC नंबर मिल जाएगी। दरअसल वोटर आईडी कार्ड के नंबर को ही EPIC नंबर कहा जाता है। कुछ स्टेप्स फॉलो करके आप आसानी से अपने वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

i) सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर जाएं।

ii) इसके बाद Search in Electoral Roll पर क्लिक करें।

How To Download Voter ID Card Online

iii) अब आपके सामने जो पेज खुलेगा, उसमे Search by EPIC No. पर क्लिक करें।

iv) उसके बाद अपना EPIC (वोटर आईडी कार्ड नंबर) इंटर करें। और अपना राज्य चुने, उसके बाद Capcha कॉड डालें। और फिर Search कि बटन पर क्लिक करे दें।

Enter Your EPIC No. and State & Download Voter ID Card

v) अब आपके सामने, आपके वोटर आईडी कार्ड की पूरी डिटेल आ जाएगी। आपको View Details पर क्लिक करके अपने वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर लेना हैं।

तो दोस्तो, यह था वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने का बहुत ही आसान तरीका। इस तरीके को फॉलो करके आप आसानी से अपने वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन घर बैठ कर ही डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, अब आप सीख गए होंगे वोटर आईडी के बारे में। ऑनलाइन वोटर आईडी कैसे अप्लाई करें? वोटर आईडी क्या हैं? भारत में इसका क्या महत्व हैं? इसे बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज? इत्यादि के बारे में सभी कुछ जान गए होंगे। उम्मीद करता हूँ की आपको पोस्ट पसंद आई होगी। और मेरे बताये गए सभी बाते आपको समझ में भी आ गयी होंगी। अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें।

अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

प्रश्न. क्या वोटर आईडी कार्ड फ्री में बनाया जाता है?

उत्तर. जी हाँ, भारत का कोई भी व्यक्ति जो किसी भी राज्य का निवासी हो हम सभी का वोटर आईडी कार्ड फ्री में ही बनाया जाता है।

प्रश्न. वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने में कितना खर्चा आता है?

उत्तर. दोस्तों वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने में बिलकुल भी खर्चा नहीं आता है चाहे आप ऑनलाइन करे या ऑफलाइन करें क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक नागरिक के लिए यह सुविधा निःशुल्क कर रखी है।

प्रश्न. वोटर आईडी कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

उत्तर. दोस्तों वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने के बाद 2 से 3 दिनों में बीएलओ द्वारा वेरीफाई कर दिया जाता है और फिर 10 से 15 दिनों में डाक द्वारा आपका वोटर आईडी कार्ड आपके एड्रेस पर डिलीवर हो जाता है।

प्रश्न. क्या दुबारे वोटर कार्ड बना सकते है?

उत्तर. जी नहीं, आप दुबारे वोटर कार्ड नहीं बना सकते है बल्कि आप अपने लिए अनेक बार वोटर कार्ड ऑनलाइन अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है।

प्रश्न. मतदाता पहचान पत्र क्या होता है?

उत्तर. भारत के इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया संस्थान प्रत्येक 18 वर्ष की उम्र से अधिक नागरिक के लिए निःशुल्क मतदाता पहचान पत्र जारी करता है देश में केंद्र, राज्य और नगरपालिका चुनावो में स्वतंत्र रूप से अपना मत डालने के लिए मुख्य रूप से मतदाता पहचान प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है इसलिए इसे मतदाता पहचान पत्र कहते है।

प्रश्न. आप वोट करने के लिए पंजीकृत है या नहीं ऐसे पता करें?

उत्तर. 1. आप अपने फ़ोन में राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट ओपन करें 2. फिर आप होम पेज में ‘Search in Electoral Roll’ विकल्प पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो नया पेज ओपन होगा जिसमे आप ‘जारी रखे’ पर क्लिक करें 3. अब आप इस पेज में अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, राज्य, जिला और विधानसभा का नाम दर्ज करें 4. फिर आप  दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके ‘खोजें’ पर क्लिक करें 5. अब अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में पंजीकृत है तो यहाँ इस पेज में आपकी डिटेल ओपन होगी और अगर आपका नाम पंजीकृत नहीं है तो नॉट रिकॉर्ड फाउंड दिखा दिया जायेगा। 

मेने हाल ही में शादी करी है इसलिए मैं अपनी पत्नी का वोटर नामांकन अपने पते पर कैसे करूँ?

प्रश्न. शादी के बाद मतदाता पहचान पत्र कैसे आवेदन करें?

उत्तर. अगर आप एक महिला है तो आपकी शादी के बाद आपका परमानेंट एड्रेस जरूर बदल जाता है इसलिए आपको अपनी सभी आईडी कार्ड में अपना एड्रेस अपडेट करवाना पड़ता है प्रत्येक महिला के पास शादी के बाद अपने लिए मतदाता पहचान पत्र आवेदन करने के लिए दो रास्ते होते है पहला – अगर आपका वोटर आईडी कार्ड बना हुआ नहीं है तो आप ऊपर बताये तरीके से अपने लिए अपने ससुराल के एड्रेस पर वोटर कार्ड अप्लाई कर सकते है और दूसरा रास्ता – अगर आपका मतदाता पहचान पत्र बना हुआ है तो आप ‘Shifted to Other Place’ विकल्प सेलेक्ट करके अपने वोटर कार्ड में एड्रेस डिटेल बदल सकते है। 

प्रश्न. क्या ऑनलाइन बनाया हुआ वोटर कार्ड हर जगह पर मान्य किया जाता है?

उत्तर. जी हाँ, ऑनलाइन बनाया हुआ वोटर कार्ड भी ओरिजनल आईडी कार्ड ही होता है यानी आप अपने फ़ोन से ऑनलाइन बनाये या कार्यालय जा कर ऑफलाइन बनाये आपका वोटर कार्ड सिर्फ एक ही बनता है जो ओरिजनल होता है और हर जगह मान्य होता है।

प्रश्न. वोटर पहचान पत्र क्या है और कैसे बनाये?

उत्तर. भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) संस्थान द्वारा भारत के प्रत्येक वयस्क के लिए एक पहचान पत्र जारी करता है जो हमारा वोटर पहचान पत्र कहलाता है इससे आप देश के सभी चुनावों में अपना मत डालने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है और यह प्रत्येक भारतीय का नेशनल पहचान पत्र होता है यानी 18 वर्ष की उम्र के बाद आप अपने लिए वोटर पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते है मेने ऊपर बहुत ही शानदार और विस्तार से बताया है कि कैसे आप अपने लिए वोटर कार्ड अप्लाई कर सकते है फ्री ऑफ़ कॉस्ट।

प्रश्न. वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

  • पता प्रमाण पत्र – Address Proof
  • जन्म प्रमाण पत्र – Birth Certificate
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार के किसी एक सदस्य  की डिटेल यानी वोटर आईडी कार्ड डिटेल
  • राशन कार्ड – Ration Card
  • आधार कार्ड – Aadhar Card

Voter Id Card ऑनलाइन बनाने के फायदे

  • इससे आपका बहुतम सारा समय बचता है क्योंकि कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है
  • आप अपने घर बैठे-बैठे अपने फ़ोन से ऑनलाइन वोटर कार्ड आवेदन फॉर्म भर सकते है
  • आपके एड्रेस पर आपका वोटर कार्ड पीवीसी फॉर्मेट में होम डिलीवरी हो जाता है
  • आप किसी एक राज्य के निवासी है और किसी दूसरे राज्य में रहते है तो भी आप अपने परमानेंट एड्रेस प्रूफ के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
  • इसे आप अपने फ़ोन में डॉक्यूमेंट फाइल के रूप में पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते है

प्रश्न. वोटर आईडी को हिंदी में क्या कहते हैं?

उत्तर. वोटर आईडी कार्ड को हिंदी में ‘मतदाता पहचान पत्र’ कहते है यानी पहचान पत्र, आईडी कार्ड सब इसे ही कहते है।

प्रश्न. आई कार्ड क्या है और कैसे बनाये?

उत्तर. दोस्तों आई कार्ड यानी आपका आइडेंटिटी कार्ड – जब हम किसी भी देश में रहते है तो उस देश के संविधान के अनुसार प्रत्येक देशवासी को सरकार की तरफ से कुछ पहचान प्रमाण पत्र दिए जाते है जिन्हे हम आईडी कार्ड कह सकते है जैसे – वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि, मेने भारत सरकार द्वारा जारी अधिकतम आईडी कार्ड को बनाने का तरीका अपनी शानदार वेबसाइट पर बताया है।

प्रश्न. voter register online kaise karen

उत्तर. ऑनलाइन अपने फ़ोन से वोटर रजिस्टर करना बहुत ही आसान है आप अपने घर बैठे-बैठे सिर्फ 5 मिनट में ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड के लिए रजिस्टर कर सकते है इसके बारे में ऊपर विस्तार से बताया गया है। 

प्रश्न. pvc voter id card kaise banaye

उत्तर. दोस्तों जब हम अपने लिए राष्ट्रीय वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड आवेदन करते है तो हमारा यह वोटर कार्ड हमारे घर पर डाक विभाग द्वारा PVC Voter Id Card के रूप में डिलीवर होता है इसके बारे में मेने ऊपर विस्तार से बताया है। 

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

Leave a Comment