DigiLocker भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया एक सुरक्षित क्लाउड-आधारित प्लेटफॉर्म है जो नागरिकों को अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को डिजिटल रूप में स्टोर और एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य भारत की जनता के लिए फिजिकल दस्तावेजों की आवश्यकता को खत्म करना है और नागरिकों को एक सुविधाजनक, पेपरलेस विकल्प प्रदान करना है।
डिजिलॉकर अकाउंट बनाने के लिए, नागरिकों को आधिकारिक डिजिलॉकर वेबसाइट पर जाना होगा या फिर डिजिलॉकर ऐप स्मार्टफोन पर डाउनलोड करना होगा। उन्हें फिर अपने मोबाइल नंबर और एक वैध आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके साइन अप करना होगा, जिसे एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) के जरिए सत्यापित किया जाता है।
एक बार अकाउंट बनाने के बाद, उपयोगकर्ता विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों को स्टोर और एक्सेस कर सकते हैं, जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र, शैक्षणिक DigiLocker भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया एक सुरक्षित क्लाउड-आधारित प्लेटफॉर्म है जो नागरिकों को अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को डिजिटल रूप में स्टोर और एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य भारत की जनता के लिए फिजिकल दस्तावेजों की आवश्यकता को खत्म करना है और नागरिकों को एक सुविधाजनक, पेपरलेस विकल्प प्रदान करना है।
डिजिलॉकर अकाउंट बनाने के लिए, नागरिकों को आधिकारिक डिजिलॉकर वेबसाइट पर जाना होगा या फिर डिजिलॉकर ऐप स्मार्टफोन पर डाउनलोड करना होगा। उन्हें फिर अपने मोबाइल नंबर और एक वैध आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके साइन अप करना होगा, जिसे एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) के जरिए सत्यापित किया जाता है।
एक बार अकाउंट बनाने के बाद, उपयोगकर्ता विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों को स्टोर और एक्सेस कर सकते हैं, जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र, शैक्षणिक
Digilocker Kya Hai(डिजिलॉकर क्या है?)
डिजिलॉकर एक वेबसाइट और एप्लीकेशन है और इस Digilocker Suvidha को हमारी इंडियन गोवेर्मेंट ने लांच किया है और ये डिजिलॉकर आपको कोई इनफार्मेशन प्रोवाइड नहीं करवाती है डिजिलॉकर एक Cloud Storage Website है जिस पैर आप अपनी किसी Government Id Proof जैसे Pan Card , Aadhar Card, Voter Card, Driving License की Soft Copy को स्टोर करके रख सकते है और आपने जितने व् Government Id Proof की Soft Copy आपने डिजिलॉकर पैर स्टोर करके रखे है उन सारे सॉफ्ट कॉपी की वैल्यू एक Hard Copy Id Proof के बराबर है और Indian Government ने इस Soft Copy की उतनी हे मान्यता Acceptable है जितना की एक हार्ड कॉपी का और आप इस सॉफ्ट कॉपी को सरकारी काम या प्राइवेट काम में उसे कर सकते है बिना किसी दिक्कत के
डिजिलॉकर के फायदे क्या हैं?
जैसा कि आप अभी तक पढ़ ही चुके हैं कि डिजिलॉकर में आप अपने डॉक्यूमेंट सेव कर सकते हैं पर इस एप्लीकेशन के फायदे यहीं ख़तम नहीं होते। एक बार अगर आप इसे इस्तेमाल करना शुरू करदेंगे तो आपको आपके दस्तावेज हर जगह लेकर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि आप केवल अपना url देकर ही अपने डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते हैं। यह प्रक्रिया आप सरकारी दफ्तर में भी कर सकते हो तो कहने का मतलब यह है कि ये एप्लीकेशन हर जगह वैध है।
साथ ही साथ यह प्रक्रिया एकदम निशुल्क है क्योंकि ना ही आपको लोग इन करते वक़्त कोई पैसे देने होंगे और ना ही डॉक्यूमेंट अपलोड करते वक़्त। अब आपके डॉक्यूमेंट आपकी जेब में हर समय होंगे और आपको उन्हें उठाकर घूमने की ज़रुरत नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं, आधार से जुड़े होने के कारण आपके डॉक्यूमेंट सरकार की निगरानी में भी रहेंगे।
क्या डिजिलॉकर सुरक्षित है?
जब हमारा आधार कार्ड बनता है तब सरकार हमारी एक-एक जानकारी की तस्सली से पुष्टि करती है। और फिर जब हम डिजिलॉकर पर लॉग इन कर रहे होते हैं, तब इसी आधार कार्ड के नंबर को इस्तेमाल करके करते हैं। यह इस बात का ध्यान रखता है कि डिजिलॉकर पर कोई भी आकर अपना अकाउंट न बना पाए पर सिर्फ वही बना पाए जिन लोगों के पास आधार है।
इसके अलावा डिजिलॉकर की वेबसाइट सिक्योर सॉकेट लेयर [SSL] की मदद से सुरक्षित की गई है जो कि अभी के समय की वेबसाइट के लिए सबसे बेहतरीन सुरक्षा मानी जाती है। अगर आप इसकी वेबसाइट का url देखेंगे तो आपको एक हरा ताला दिखेगा जो इस बात का प्रतीक है कि इस वेबसाइट से आपका डाटा इधर का उधर नहीं हो सकता।
इन सब बातों के चलते आप डिजिलॉकर पर अपलोड किए हुए अपने डॉक्यूमेंट को लेकर निश्चिंत रह सकते हैं।
डिजिलॉकर में अकाउंट कैसे बनाये जाते हैं?
डिजिलॉकर एक ऑनलाइन सेवा है जो आपको वैयक्तिक दस्तावेजों जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र, बीमा पॉलिसी आदि को सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करता है। यह आपके दस्तावेजों को सुरक्षित ढंग से रखने के साथ-साथ ऑनलाइन एक्सेस करने की सुविधा भी प्रदान करता है। डिजिलॉकर में अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का अनुसरण करें:
- डिजिलॉकर वेबसाइट https://digitallocker.gov.in/ पर जाएं।
- “Sign Up” पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर दर्ज करें।
- “Generate OTP” पर क्लिक करें।
- अपने पंजीकरण मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त करें जो आपके द्वारा दर्ज किए गए एक्सपायर कोड से सक्रिय किया जाएगा।
- अपने ईमेल ID दर्ज करें और “Verify Email ID” पर क्लिक करें।
- एक अद्यतन लिंक के साथ अपने ईमेल पते पर भेजा जाएगा, जिसे आपको क्लिक करना होगा ताकि आप डिजिलॉकर अकाउंट में सक्रिय हो सकें।
- अपना पासवर्ड दर्ज करें।
- आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP (एक बार का पासवर्ड) प्राप्त होगा जिसे आपको दर्ज करना होगा। इससे आपका अकाउंट सत्यापित हो जाएगा।
- अपनी प्रोफाइल जानकारी, जैसे नाम, पता और अन्य विवरण दर्ज करें।
- जब आपकी प्रोफाइल पूरी तरह से भरी जाएगी तो आप अपने डिजिटल डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर सकते हैं।
- जब आप एक डिजिटल डॉक्यूमेंट को अपलोड करते हैं, तो आपको एक श्रेणी देनी होगी जो बताती है कि आपका दस्तावेज किस श्रेणी में आता है।
- एक डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद, आप उसे अपने अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ साझा कर सकते हैं।
यह है डिजिलॉकर अकाउंट बनाने का सम्पूर्ण प्रक्रिया। आप अपने डिजिटल डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित ढंग से संग्रहित रख सकते हैं और उन्हें कहीं से भी आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
Digilocker में Documents Upload कैसे करे?
डॉक्यूमेंट को अपलोड करना बहुत ही आसान है मेरे बताये गए यह आसान तरिके को अपनाये:
- सबसे पहले Digilocker की वेबसाइट पर जाये
- अब Sign-In पर क्लिक करे
- अपना Username और Password डालें और लॉगिन करे
- अब Upload Documents पर क्लिक करे आप फोल्डर बनाकर Documents Collection बना सकते है
- यहाँ पर आपको PDF, PNG और JPG फाइल को अपलोड कर सकते है
- अपलोड करने के बाद ESign पर क्लिक करे और OTP से वेरीफाई करे
यह आसान तरिके से आप बहुत डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर सकते है और ऐसा कोई भी नहीं होगा जिसको डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं पड़ती और भारत में हर काम आधार कार्ड से होने लगा है ऐसे में हमेशा सरकारी चीज़ो को उठाकर तो नहीं फिर सकते न? और मुझे तो यह सर्विस बहुत अच्छी लगी और सबसे खास बात यही है की यह Indian Government की Approved सर्विस है, डिजिलॉकर क्या है और डिजिलॉकर में अकाउंट बनाकर उसमे डाक्यूमेंट्स को अपलोड कैसे करे के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट में जरूर बताये।
Download link
डिजिलॉकर अप्प को एंड्राइड में डाउनलोड करे यहाँ से –DigiLocker – Apps on Google Play
Download Digi Locker
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]
Q1. डीजी लॉकर में क्या क्या रख सकते हैं?
A1. आप अपने डिजिलॉकर में ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर पैन कार्ड तक, हर तरह का डॉक्यूमेंट रख सकते हैं।
Q2. डीजी लॉकर का उपयोग कैसे करें?
A2. इस आर्टिकल में आपको स्टेप्स मिलेंगे जिसको फॉलो करके आप आसानी से डिजिलॉकर में लॉग इन कर के अपने डॉक्यूमेंट उसमें सेव कर सकते हैं।
Q3. क्या डिजिलॉकर सेफ है?
A3. आधार कार्ड की मदद से चलने वाला, भारत सरकार द्वारा बनाया गया यह एप्प सिक्योर सॉकेट लेयर [SSL] की मदद से सुरक्षित है। आप बेझिझक होकर अपने डॉक्यूमेंट उसमें रख सकते हैं।